छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dantewada Road Accident: सीमेंट और ईंट से भरा ट्रैक्टर गड्ढे में पलटा, एक की मौत - सुकमा के गोंडेरास

दंतेवाड़ा में सीमेंट और ईंट से भरे ट्रैक्टर के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं दो अन्य घायल हो गए, जिनका इलाज अभी जारी है. दुर्घटना के समय ट्रैक्टर पर 10 लोग सवार थे.

laden tractor fell into pit
सीमेंट और ईंट से भरी ट्रैक्टर गड्ढे में गिरी

By

Published : May 27, 2023, 4:01 PM IST

ट्रैक्टर के पलटने से एक व्यक्ति की मौत

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के नकुलनार से सीमेंट और ईंट लोड कर सुकमा के गो‌ंडेरास जा रहा ट्रैक्टर शनिवार को दुर्घटना का शिकार हो गया. सीमेंट ईंट से भरा ट्रैक्टर रोड से अनियंत्रित होकर 4 फीट गड्ढे में पलट गया. इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज अभी जारी है. ट्रैक्टर पर कुल 10 लोग बैठे हुए थे.

2 महिला सहित 10 लोग थे सवार:दंतेवाड़ा के नकुलनार से सीमेंट और ईंट लोड कर सुकमा के गोंडेरास जा रहे ट्रैक्टर में दो महिला सहित दस लोग सवार थे. पोटाली पटेल पार के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. दुर्घटना में हूंगा होगी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कवासी जोगा को सिर पर चोट लगी है और पोडियम के बाएं पैर और कंधे पर गंभीर चोट आई है. दोनों घायलों का इलाज जारी है.

घायलों का इलाज जारी:ट्रैक्टर पलटने की जानकारी ग्रामीणों ने 108 नंबर पर दी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. 108 एंबुलेंसकर्मियों ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर देखा कि दो लोग गंभीर स्थिति में पड़े हुए हैं और एक की मौत हो चुकी है. घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए 108 एंबुलेंस से सीधे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.

यह भी पढ़ें: Bilaspur Road Accident: सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत

Dhamtari Road Accident: धमतरी में दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में 3 की मौत

Ambikapur Road Accident: दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में 3 की मौत 3 गंभीर

लोग बरत रहे लापरवाही:मालवाहक गाड़ियों को सवारी गाड़ी की तरह इस्तेमाल करने से लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है. बावजूद इसके लोग अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details