छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: नक्सलियों की लगाई आईईडी की चपेट में आया जवान, जिला अस्पताल में इलाज जारी

आईईडी की चपेट में आने से संयुक्त पार्टी एंटी नक्सल ऑपरेशन का एक जवान घायल हो गया था. घायल जवान का दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

one-jawan-injured-due-to-ied-explosion
आईईडी की चपेट में आया जवान

By

Published : Dec 25, 2020, 2:04 PM IST

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में सुकमा पुलिस की संयुक्त पार्टी एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए निकली थी. गश्त के दौरान नक्सलियों के प्लांट आईईडी की चपेट में आकर डीआरजी का एक जवान घायल हो गया है. जवान की आंख और पैर में चोटें आई हैं. घायल जवान का दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

आईईडी की चपेट में आया जवान

शुक्रवार को ही बीजापुर में कोमटपल्ली के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. एनकाउंटर में कुछ नक्सलियों को गोली लगी है. मौके पर खून के निशान मिले हैं. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले. सर्चिंग के दौरान पार्टी ने नक्सलियों का सामान बरामद किया है. पामेड़ से जिला बल, एसटीएफ और कोबरा 204 की संयुक्त पार्टी कोमटपल्ली, गादीगुड़ा, धरमावारम की तरफ निकली थी.

पिछली घटनाएं

  • 19 दिसंबर को पुसनार-बुरजी मार्ग पर नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए 60 मीटर तक IED प्लांट किया था, लेकिन पुलिस की सक्रिययता से नक्सली कामयाब नहीं हो पाए. पुलिस की टीम ने IED को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया था.
  • 17 दिसंबर को बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर के पास तिमेनार-इंड्रीपाल के जंगल में पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने नक्सली कैम्प ध्वस्त कर दिया था. नक्सली कैंप में सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबल और पुलिस की संयुक्त टीम को टिफिन बम, पाइप बम, वायर, नक्सली वर्दी, दवाईयां, नक्सली साहित्य, बैनर, पोस्टर, पिट्ठू, प्रशिक्षण का सामान, बर्तन और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री मिली.
  • 16 दिसंबर को बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना इलाके में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 6 वाहनों को आग लगा दी थी. जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना उसूर से जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस 229 की संयुक्त टीम अभियान पर निकली थी. अभियान के दौरान पुलिस पार्टी ने एक नक्सली मीडियम रामा को गलगम के जंगलों से धर दबोचा. वो जनताना सरकार के सदस्य के रूप में काम किया करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details