छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dantewada: दंतेश्वरी तालाब में नहाने गए बुजुर्ग की मौत - दंतेश्वरी तालाब सरोवर

दंतेश्वरी तालाब में आवराभाटा कबाड़ी पारा के रहने वाले एक बुजुर्ग की डूबकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हफ्ते भर पहले भी तालाब में डूबकर एक शख्स की मौत हो गई थी.

death of old
बुजुर्ग की मौत

By

Published : Apr 21, 2023, 4:54 PM IST

बुजुर्ग की डूबने से मौत

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी तालाब में नहाने गए बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद गोताखोरों की मदद से बुजुर्ग के शव को तालाब से बरामद किया गया. इस हादसे के बाद इलाके में गम का माहौल है.

नहाने गए बुजुर्ग की हुई मौत: मृतक आवराभाटा कबाड़ी पारा का रहने वाला है. लोगों के मुताबिक उसका नाम मैंगु नेताम है. मृतक के बेटे ने बताया कि" मेरे पिताजी सुबह मेरे साथ ही नहाने आए थे. नहाते वक्त वो तालाब में उतरे और डूब गए. उन्हें तैरना नहीं आता था. आसापास के लड़कों को मैने बताया. जिसके बाद गोताखोरों की मदद से पिता के शव को बाहर निकाला गया." पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.

हफ्ते भर में दो लोगों की मौत: हफ्ते भर में तालाब में डूबने से 2 लोगों की मौत हुई है. बावजूद इसके प्रशासन नहीं जागा है. तालाब में केयरटेकर न होने के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही है.

यह भी पढ़ें:Reservation Amendment Bill छत्तीसगढ़ राज्यपाल ने लौटाया आरक्षण विधेयक!

दंतेवाड़ा के तालाबों में साफ सफाई के साथ-साथ निगरानी के लिए सरकार लाखों-करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. हालांकि देखरेख के अभाव में तालाबों की स्थिति खराब पड़ी है. तालाब के चारों ओर बाउंड्री वॉल नहीं होने के कारण हादसे होते रहते हैं. मामले में नगरपालिका अधिकारियों का कहना है कि "दंतेश्वरी तालाब अभी नगरपालिका के माध्यम से संचालित किया जा रहा है. काम अधूरा होने के कारण हैंड ओवर नहीं किया जा सका है. जल्द ही समस्या का निपटारा किया जा सकेगा"

ABOUT THE AUTHOR

...view details