दंतेवाड़ाः उपचुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी मंगलवाल को फरसपाल पहुंची. यहां उन्होंने झीरम घाटी में मारे गए कांग्रेस के दिग्गज नेता महेंद्र कर्मा के मूर्ति पर फूल चढ़ाए और उन्हें नमन किया. बता दें कि दंतेवाड़ा उपचुनाव में ओजस्वी के सामने महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा खड़ी हैं.
BJP प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने महेंद्र कर्मा की प्रतिमा पर चढ़ाए फूल, कही ये बात - दंतेवाड़ा में ओजस्वी मंडावी
फरसपाल पहुंची ओजस्वी ने कहा कि शहादत किसी भी दल से हो वह उतना ही अहम है, इसका वर्गीकरण ठीक नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सीएम कहते हैं महेद्र कर्मा ने शहादत दी जबकि मेरे पति (भीमा मंडावी) दुर्घटना में मारे गए. ऐसा वर्गीकरण ठीक नहीं है.
फरसपाल पहुंची ओजस्वी ने कहा कि शहादत किसी भी दल से हो वह उतना ही अहम है, इसका वर्गीकरण ठीक नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सीएम कहते हैं महेद्र कर्मा ने शहादत दी जबकि मेरे पति (भीमा मंडावी) दुर्घटना में मारे गए. ऐसा वर्गीकरण ठीक नहीं है.
इसके पहले सोमवार को ओजस्वी मण्डावी की देवरानी लक्ष्मी मंडावी के निधन के बाद देवती कर्मा गदापाल पहुंची थी, जहां देवती कर्मा दिवंगत भीमा मंडावी के माता-पिता से मिली. इस मौके पर देवती के आंखों से भी आंसू झलक पड़े थे.