छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ओजस्वी मंडावी ने दाखिल किया नामांकन, रमन सिंह ने कलेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप - पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह

ओजस्वी मंडावी ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ जिला निर्वाचन कार्यलाय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया है.

ओजस्वी मंडावी ने दाखिल किया नामांकन

By

Published : Sep 4, 2019, 8:53 PM IST

दंतेवाड़ा:बीजेपी के दिवंगत नेता भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ जिला निर्वाचन कार्यलाय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी मौजूद रहे.

ओजस्वी मंडावी ने दाखिल किया नामांकन

पढ़ें: भीमा मंडावी की पत्नी ने कांग्रेस सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप, इस तरह किया हमला

नामांकन के दौरान करीब कलेक्ट्रेट के बाहर करीब दो हजार लोगों की की भीड़ मौजूद रही. जिसको देखकर रमन सिंह ने कहा कि 'लोगों का इतना भीड़ और उत्साह देख कर लगता है कि ये सीट हम जीतेंगे'.

आचार संहिता का खुला उल्लंघन हुआ है: रमन सिंह
वहीं ओजस्वी मंडावी के नामांकन के बाद रमन सिंह ने कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 'आचार संहिता का खुला उल्लंघन हुआ है. भाजपा ने आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए रैली यात्रा निकाली, लेकिन कलेक्टर ने कांग्रेस के मर्जी के अनुसार उनका समय बढ़ाया, इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रचार के लिए मंदिरों का उपयोग किया, जो आचार सहिता का उलंघन है. इसकी शिकायत केंद्र से की जाएगी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details