छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जहां हुई थी पति की हत्या वहीं से प्रचार की शुरुआत करेंगी ओजस्वी - दंतेवाड़ा उपचुनाव

ओजस्वी मंडावी आज शयामगिरी की मिट्टी से तिलक लगाकर प्रचार की शुरुआत करेंगी.

श्यामगिरी से प्रचार की शुरुआत करेंगी ओजस्वी

By

Published : Sep 5, 2019, 11:56 AM IST

दंतेवाड़ाःदंतेवाड़ा में आज बीजेपी चुनावी बिगुल फूंकने जा रही है. बीजेपी की प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी आज श्यामगिरी से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगी. बता दें कि श्यामगिरी में ही कुछ महीनों पहले पूर्व विधायक व ओजस्वी के पति भीमा मंडावी की नक्सलियों ने हत्या की थी.

इस साल लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के श्यामगिरी में आईईडी ब्लास्ट किया था. इसमें जवान शहीद हो गए थे. इस ब्लास्ट में बीजेपी से दंतेवाड़ा के तत्कालीन विधायक भीमा मंडावी भी मारे गए थे. इस सीट पर उपचुनाव में बीजेपी ने भीमा की पत्नी ओजस्वी मंडावी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

ओजस्वी आज घटनास्थल की मिट्टी से तिलक लगाकर प्रचार की शुरुआत करेंगी. उनका कहना है कि वे अपने दंतेवाड़ा के विकास के लिए देखे उनके पति के सपनों को पूरा करेंगी. बीजेपी के उपचुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा, महेश गागड़ा, ओ पी चौधरी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी यहां ओजस्वी के साथ रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details