दंतेवाड़ा: उपचुनाव के लिए मतदान हो गया है. दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की पत्नी और बीजेपी की प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने सुबह सबसे पहले पति की शहादत को नमन किया. इसके बाद वे दंतेश्वरी मंदिर के दर्शन करने पहुंची. यहां से वे सीधा अपने गांव गदापाल पहुंची.
ओजस्वी ने दिवंगत पति को किया नमन, मां दंतेश्वरी के दर्शन कर डाली वोट - शहादत को नमन
दंतेवाड़ा में दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की पत्नी और बीजेपी की प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने सुबह सबसे पहले पति की शहादत को नमन किया.इसके बाद वे दंतेश्वरी मंदिर के दर्शन करने पहुंची. इसके बाद अपने गांव गदापाल पहुंची
![ओजस्वी ने दिवंगत पति को किया नमन, मां दंतेश्वरी के दर्शन कर डाली वोट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4523957-thumbnail-3x2-fdsg.jpg)
ओजस्वी ने शहीद पति को किया नमन
ओजस्वी दंतेश्वरी के दर्शन कर डालेंगी वोट
गदापाल में ओजस्वी ने अपने मत का प्रयोग किया. उन्होंने विश्वास जताया कि जनता उनको ही अपना आशीर्वाद देगी. धन बल काम नहीं आएगा. ओजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये सच है कि पूरा प्रशासन कांग्रेस के पक्ष में ही रहा है, लेकिन जनता उनके पक्ष में खड़ी है. ओजस्वी 8:30 बजे गदापाल के लिए रवाना हुईं.
Last Updated : Sep 23, 2019, 7:21 PM IST