दंतेवाड़ाः NMDC ने स्थानीय बेरोजगारों के लिए 397 पदों पर भर्ती निकाली है. जिसमें स्थानीय बेरोजगारों को अपनी योग्यता के अनुसार भर्ती होने का सुनहरा अवसर मिला है. यह ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया है, जिसमें स्थानीय बेरोजगारों को पहले ऑनलाइन फॉर्म फिलअप करना है. जिसके बाद इसकी हार्ड कॉपी पोस्ट के माध्यम से हैदराबाद NMDC मुख्यालय के पते पर भेजनी होगी.
ऐसे करें आवेदन
बस्तर के स्थानीय युवा भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर रहे हैं. जिसके लिए युवा साइबर कैफे में लंबी कतार लगाकर फॉर्म भर रहे हैं. ऑनलाइन फॉर्म फिलअप करने के बाद फॉर्म की हार्ड कॉपी पोस्ट ऑफिस के माध्यम से हैदराबाद NMDC मुख्यालय पोस्ट कर रहे हैं. कुछ स्थानीय बेरोजगारों ने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म फिलअप करने में हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दंतेवाड़ा में साइबर कैफे बहुत कम है जिसके चलते एक फॉर्म भरने में 2 से 3 घंटे लग जा रहे हैं. उसके बाद फॉर्म को लेकर पोस्ट ऑफिस की कतार में खड़ा होना पड़ रहा है.
रोजगार की तलाश में भटक रहे युवा
बैलाडीला लोहा खदान होने के बावजूद बस्तर के स्थानीय रोजगार की तलाश में यूं ही भटकते रहते हैं. लेकिन NMDC ने स्थानीय बेरोजगारों की समस्याओं को देखते हुए स्थानी भर्ती पर बल दिया है. साथ ही 397 पदों की भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए युवा बेरोजगार बढ़-चढ़कर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं.