दंतेवाड़ा :नगरपालिका की भूमि (municipal land) का अतिक्रमण (Encroachment) करने और लंबे समय से कई प्रकार के टैक्स का भुगतान नहीं किये जाने को लेकर किरंदुल नगर पालिका ने देश की नवरत्न कंपनी एनएमडीसी (Country Navratna Company NMDC) पर आरोप लगाया है. जबकि इसका खंडन करते हुए एनएमडीसी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) कर मामले में अपना पक्ष रखा है.
भूमि अतिक्रमण करने और टैक्स भुगतान न करने का है आरोप
किरंदुल नगरपालिका की ओर से एनएमडीसी पर भूमि अतिक्रमण करने और विभिन्न टैक्स का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाने के बाद रविवार को एनएमडीसी ने पहली बार प्रेस कांफ्रेंस कर आरोपों का खंडन किया है. एनएमडीसी के अधिकारियों ने नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा लगाये गए आरोपों की निंदा की है. साथ ही कहा है कि देश की नवरत्न कंपनी एनएमडीसी ने कभी भी नगरपालिका की भूमि पर अतिक्रमण नहीं किया. पालिका अध्यक्ष का यह आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है. उक्त भूमि का अधिकार एनएमडीसी के पास राजपत्र में प्रकाशित दस्तावेज में उल्लेखित है, जिसके स्थायी पट्टे के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है. साथ ही अन्य सभी मामले माननीय न्यायालय में हैं, जिस पर निर्णय आते ही सभी भुगतान कर दिये जाएंगे. न्यायालय के निर्णय के पूर्व कोई भी आरोप लगाना सही नहीं.