दंतेवाड़ा: गीदम थानाक्षेत्र में नक्सलियों ने एक बार फिर पर्चा जारी कर दहशत फैलाने की कोशिश की है. नक्सलियों ने इस बार भाजपा और कांग्रेस लीडर के नाम पर पर्चा जारी किया है. इसके जरिए नक्सलियों ने भाजपा के 6 लीडर और 1 कांग्रेस लीडर को जान से मारने की धमकी दी है.
नक्सलियों ने फेंका पर्चा, 6 बीजेपी और एक कांग्रेस नेता को जान से मारने की धमकी - नक्सल न्यूज
दंतेवाड़ा के गीदम थानाक्षेत्र में नक्सलियों के पर्चे मिले हैं. हालांकि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इसे फर्जी बताया है.
फाइल फोटो
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को हारमपारा के पास पर्चे पड़े मिले है, जिसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी, नंदलाल मुड़ामी, मुन्ना भास्कर, विजय तिवारी, अभिलाष तिवारी, मनीष सुराना के नाम के साथ कांग्रेस के नेता अवधेश गौतम का नाम लिखा है.
वहीं इस मामले में दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने जारी पर्चे को फर्जी बताया है. इसके साथ ही हैंडराइटिंग की जांच कर भ्रामकता फैलाने वाले पर कार्रवाई करने की बात कही हैं.