रायपुर/दंतेवाड़ा: लॉकडाउन के दौरान लगातार नक्सली अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. शुक्रवार को DRG के जवानों ने कटेकल्याण मुख्य मार्ग पर नक्सलियों की ओर से बिछाई गई बारूदी सुरंग को बरामद किया है.
दंतेवाड़ा: नक्सलियों ने बिछाया तबाही का सामान, सुरक्षाबलों ने किया बरामद - नक्सलियों की बारूदी सुरंग DRG जवानों ने खोजा
DRG के जवानों ने कटेकल्याण मुख्य मार्ग पर नक्सलियों के बनाए एक बारूदी सुरंग का पता लगाया है.
यहां नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए बारूदी सुरंग लगाई थी. DRG जवानों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया. सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों को यह कामयाबी मिली.
बस्तर से लेकर राजनांदगांव तक नक्सली आए दिन नक्सल घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. नक्सली इस बार बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. लेकिन जवानों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने गाटम के पास सुरंग खोदी थी. सूचना के बाद दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने जवानों के इस कार्य के लिए उनकी हौसलाअफजाई की है.