दंतेवाड़ा : सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबो पर एक बार फिर पानी फेर दिया है. नक्सली हमेशा से ही रेलवे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में लगे रहते हैं. मंगलवार को भी नक्सलियों ने ट्रेन को डीरेल करने की नाकाम कोशिश की.
नक्सलियों की साजिश नाकाम, लोको पायलट की सूझबूझ से टला रेल हादसा
नक्सलियों ने भांसी और कामालूर के बीच ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.
ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश
भांसी और कामालूर के बीच नक्सलियों ने कई पेड़ काटकर पटरी पर फेंक दिए, इसके साथ ही कामालूर खंबा नंबर 422 की पटरी पर लोहे के टुकड़े रख दिए. इसी बीच ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने सूझबूझ से काम लेते हुए मालगाड़ी को समय पर रोक लिया, जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया.
घटना की सूचना भांसी थाने की पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद मालगाड़ी के लोको पायलट और पुलिसकर्मियों की मदद से ट्रैक पर पड़े पेड़ को हटाया गया.
Last Updated : Jan 28, 2020, 11:37 PM IST