छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: नक्सलियों ने फेंके पर्चे, सुरक्षाबलों पर लगाया ग्रामीण की हत्या का आरोप - Naxalites threw leaflets

दंतेवाड़ा के धुरली और गम्यावाड़ा के बीच नक्सलियों ने एक बार फिर पर्चे फेंके हैं. उन्होंने पर्चों में सुरक्षाबलों पर ग्रामीण की हत्या का आरोप लगाया है.

Naxalites accuse security forces of killing a villager by throwing a paper in Dantewada
नक्सलियों ने फेंके पर्चे

By

Published : Apr 22, 2020, 12:46 PM IST

दंतेवाड़ा:जिले के धुरली और गम्यावाड़ा के बीच नक्सलियों ने पर्चे फेंके हैं. इन पर्चों में ऑपरेशन प्रहार के नाम पर ग्रामीणों पर हमले की बात लिखी है. जानकारी के मुताबिक, पर्चा भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने फेंका है. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रामीण की हत्या का आरोप लगाया है.

नक्सलियों ने फेंके पर्चे

नक्सलियों का आरोप है कि फोर्स ने बेचापाल गांव के पास अंधाधुंध फायरिंग कर आशु सोढ़ी नाम के ग्रामीण की हत्या कर दी. नक्सलियों ने लिखा है कि मुरकीनार थाना क्षेत्र में भी 2 ग्रामीणों की हत्या सुरक्षाबलों के जवान ने ही की है. पुलिस के मुताबिक, मृतक आशु सोढ़ी 8 लाख रुपए का इनामी नक्सली था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details