छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में नक्सलियों की जनप्रतिनिधियों को धमकी: 'पुलिस का साथ देने वालों को मिलेगी मौत की सजा' - दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने फेंके पर्चे

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने एक बार फिर पर्चे फेंक कर (Naxalites threw pamphlets in Dantewada) दहशत फैलाने की कोशिश की है. पर्चे में नक्सलियों ने पुलिस समर्थकों को अपना दुश्मन बताया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. नक्सलियों ने पर्चे में परिजनों को पुलिस से छुड़वाने का भी जिक्र किया है.

Naxalites threw pamphlets in Dantewada
दंतेवाड़ा में नक्सलियों की जनप्रतिनिधियों को धमकी

By

Published : Dec 18, 2021, 11:03 AM IST

दंतेवाड़ा:बस्तर संभाग में नक्सलियों की चेन कमजोर होती जा रही है. इसी से बौखलाए नक्सली ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. शुक्रवार को दंतेवाड़ा के कुआकोंडा ब्लॉक के फुलपाड़ गांव में हथियारबंद नक्सली पहुंचे और पटाखे फोड़कर दहशत फैलाने की कोशिश की. नक्सलियों ने जनप्रतिनिधियों, सरपंच सचिवों और पुलिस की मदद करने वाले ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी देते हुए पर्चे भी फेंके (Naxalites threw pamphlets in Dantewada ). पर्चे में दुश्मनों का साथ देने वालों को मौत की सजा देने की बात लिखी है.

फुलपाड़ गांव मीड़ियमपारा से बरामद पर्चे में गांव के 6 पुलिस समर्थकों की हत्या करने की धमकी (Naxalites threatened to kill police supporter villagers ) दी गई है. पर्चे में पुलिस का साथ छोड़ने और गांव में खेती करने की बात लिखी है. पर्चे में नक्सलियों ने लिखा है कि 'आप लोगों ने बड़ा धोखा दिया है. आप को जल, जंगल, जमीन नहीं चाहिए. पुलिस की नौकरी चाहिए. देश में क्या माओवादी पार्टी नहीं है. कल के दिन में आप के घर में बम फुटने वाली है ये आप को पता नहीं है'. इसके साथ ही पर्चे में परिजनों को पुलिस से छुड़वा कर गांव में लाने और जमीन कमाने की बात कही गई है.

बस्तर में नक्सलियों की सप्लाई चेन कमजोर, आंध्र-तेलंगाना और ओडिशा के भरोसे

पर्चे में लिखे नाम

नक्सलियों के फेंके पर्चे में जिनके नाम लिखे हैं. उनके नाम संजय तांती, सिंगड़ी मिडियाम, सोना मिडियाम, मार्र मीडियाम, कोर्री भीमा मिडियाम, भीमा है.

'पुलिस पर विश्वास बढ़ने से नक्सली परेशान'
नक्सलियों की पर्चे मिलने के बाद दंतेवाड़ा पुलिस और DRG की टीम गांव पहुंच गई. एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा है कि ग्रामीणों का पुलिस के प्रति बढ़ते विश्वास से नक्सली बौखलाए हैं. जिससे अब वे गरीब व सीधे-सादे ग्रामीणों और उनके परिजनों को हत्या की धमकी दे रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details