दंतेवाड़ा: गीदम ब्लॉक के बारसूर से पल्ली होते हुए नारायणपुर तक निर्माणाधीन मार्ग पर नक्सलियों ने बैनर टांगा है. इस मार्ग के मालेवाही और सातधार पुल के बीच नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने बैनर टांग कर दुकानदारों और निजी वाहनों को इस सड़क मार्ग से ना गुजरने की बात लिखी है. साथ ही कहा है कि 'आम जनता पुलिस प्रशासन की गाड़ियों में ना बैठें'.
पुलिस प्रशासन ने इस रोड को बनाकर बहाल कर दिया है. बारसूर से पल्ली होते हुए नारायणपुर मार्ग बनने के बाद इस मार्ग में लोगों का आना-जाना शुरू हो चुका है. साथ ही कई बार एंबुलेंस भी इन रास्तों से मरीजों को लेने जा रही है. लोगों की बढ़ती आवाजाही की वजह से बौखलाए नक्सलियों ने बैनर टांग कर आवाजाही को रोकने की कोशिश की है.