छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ाः नक्सलियों ने किसान आंदोलन का किया समर्थन - दंतेवाड़ा न्यूज

किसान आंदोलन को लेकर नक्सलियों ने अपना समर्थन दिया है. नक्सली केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता ने किसान आंदोलन को समर्थन करते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी की है.

Naxalites support farmer in Dantewada
नक्सलियों ने किसान आंदोलन को किया समर्थन

By

Published : Mar 15, 2021, 5:50 PM IST

दंतेवाड़ाः कृषि कानून को लेकर एक तरफ जहां किसान पिछले 110 दिनों से दिल्ली के आसपास के बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अब नक्सलियों ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया है. नक्सली केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. उन्होंने कृषि कानून के खिलाफ आंदोलरत किसान संगठनों को समर्थन किया है.

नए कृषि कानून आने के बाद से ही दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं. लंबा समय बीत जाने के बाद भी अभी तक कृषि कानून में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं किसान भी अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं.

नक्सलियों ने किसान आंदोलन का किया समर्थन

नक्सली केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता ने किसान आंदोलन को समर्थन करते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. उन्होंने कहा कि क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के 90वें शहीदी दिवस पर 23 मार्च को साम्राज्यवादी विरोधी दिवस के रूप मनाया जाएगा.

प्यार की जीत: इश्क के लिए छोड़ा था लाल आतंक, परिवार समेत 15 साल बाद घर लौटा नक्सली कमांडर

जनता से समर्थन देने की अपील

नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी ने देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि कृषि कानून के खिलाफ किसानों को समर्थन दें. दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे आंदोलनकारी किसानों को इससे और अधिक बल मिलेगा. देशभर में किसान आंदोलन की चिंगारी फूंकी जा रही है. साथ ही अनेक किसान गर्मी से बचने के लिए इंतजामों में मजदूरों के साथ जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details