दंतेवाड़ा : सुरक्षा बलों की ओर से प्रदेश में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान से बौखलाए नक्सली लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. रविवार को बैलाडिला इलाके में एनएमडीसी के खदान में काम पर लगे 9 वाहनों को फूंक दिया. नक्सलियों ने 6 टिप्पर, 2 डोजर और 1 जेसीबी को जला दिए.
इस वारदात को अंजाम देने के लिए सैकड़ों की संख्या में नक्सली पहुंचे थे. इस क्षेत्र में सीआईएसएफ की सुरक्षा के बावजदू नक्सली अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दे रहे हैं. नक्सली लगातार इस क्षेत्र में खुदाई का विरोध करते रहे हैं. इस कड़ी में इस घटना को अंजाम दिया गया, जिस जगह पर वाहनों को जलाया गया, वहां खदान शुरू करने के लिए पहाड़ों को काटकर रास्ते बनाने का काम चल रहा था. नक्सलियों ने यहां पर काम कर रहे लोगों को भी डराया-धमकाया। आगजनी के बाद नक्सली बीजापुर की तरफ जंगलों में भाग गए। इससे पहले भी इस इलाके में इसी तरह की घटनाएं नक्सली कर चुके हैं. सुरक्षा बल जंगलों की सर्चिंग कर रहे हैं. घटना स्थल पर सुर्योदय नाम की एक कंपनी के कर्मचारी काम कर रहे थे.