छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में रोड निर्माण कार्य में लगी गाड़ियों में नक्सलियों ने की आगजनी - Naxalite incident in Barsur

दंतेवाड़ा में रोड निर्माण कार्य में लगी गाड़ियों में नक्सलियों ने आगजनी की है. नक्सलियों ने ठेकेदार को काम रोकने और गांव के सरपंच सचिव को पूंजीपतियों से दूर रहने की चेतावनी भी दी है.

नक्सलियों ने की आगजनी
नक्सलियों ने की आगजनी

By

Published : Apr 18, 2022, 12:13 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 12:43 PM IST

दंतेवाड़ा:दंतेवाड़ा के बैंकिंग मगनार में रोड निर्माण के काम में लगे गाड़ियों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. यह घटना बारसूर थाना क्षेत्र की है. घटना को नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने अंजाम दिया है.

यह भी पढ़ें:Bijapur Darbha Camp Naxalite Attack: बीजापुर में देर रात नक्सलियों ने दरभा कैंप पर किया फायरिंग, 4 जवान घायल

सरपंच सचिव को पूंजीपतियों से दूर रहने की दी चेतावनी: एक बार फिर नक्सलियों ने बारसूर थाने के पास दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहद गांव मगनार में कायराना पूर्ण तरीके से सड़क निर्माण में लगी गाड़ियों में आगजनी की है. ग्रामीणों के मुताबिक 100 से 150 की संख्या में कुछ वर्दीधारी नक्सली आए थे. महिला नक्सली भी बड़ी संख्या में आधुनिक हथियारों से लैस थे. नक्सिलयों ने पूरे गांव को घेर कर पंचायत भवन के पास खड़े रोड निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया. ठेकेदार को काम रोकने और गांव के सरपंच, सचिव को पूंजीपतियों से दूर रहने की चेतावनी दी है.

Last Updated : Apr 18, 2022, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details