छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों ने बंधक बनाए पांच ग्रामीणों को किया रिहा - छत्तीसगढ़ न्यूज

नक्सलियों ने गुमियापाल अपहरण मामले में बंधक बनाए पांच ग्रामीणों को रिहा कर दिया है. बता दें कि ग्रामीण पिछले आठ दिनों से नक्सलियों के चुंगल में थे. किरंदुल थाना क्षेत्र के गुमियापाल से आधा दर्जन ग्रामीणों को नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था.

कांसेप्ट इमेज

By

Published : Aug 19, 2019, 8:16 PM IST

दंतेवाड़ा: नक्सलियों ने गुमियापाल अपहरण मामले में बंधक बनाए पांच ग्रामीणों को रिहा कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों ने दो व्यक्तियों को बुरी तरह से पीटा है. उनको एक साल तक गांव से बाहर न जाने का भी फरमान सुनाया है.

रिहा होने की पुष्टि एसपी अभिषेक पल्लव ने सोशल मीडिया के जरिए की है. बता दें कि ग्रामीण पिछले आठ दिनों से नक्सलियों के चुंगल में थे. किरंदुल थाना क्षेत्र के गुमियापाल से आधा दर्जन ग्रामीणों का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था.

नक्सली ग्रामीणों को पुलिस का मुखबिर मानकर अपहरण किया था. इसमें नक्सलियों ने एक युवती को सशर्त रिहा कर दिया था. वहीं पांच ग्रामीण उनके कैद में थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details