छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने लगाए बैनर-पोस्टर्स, बंद का आह्वान - दरभा डिवीसन में बैनर चिपकाए

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने कैशलेस विलेज पालनार के बीच बाजार में बैनर पोस्टर लगाकर NRC और CAA का विरोध करते हुए बंद का आह्वान किया है.

Naxalites put up banners in weekly market place in Dantewada
साप्ताहिक बाजार स्थल में नक्सलियों ने लगाया बैनर

By

Published : Apr 1, 2020, 11:46 AM IST

Updated : Apr 1, 2020, 1:31 PM IST

दंतेवाड़ा: नक्सलियों ने कैशलेस विलेज पालनार के बीच बाजार में बैनर-पोस्टर लगाकर NRC और CAA का विरोध करते हुए बंद काआह्वान किया है.

नक्सलियों का लगाया गया बैनर
साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने लगाए बैनर-पोस्टर्स

मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है, जहां नक्सलियों ने दरभा डिवीजन में बैनर चिपकाए हैं. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही एसटीएफ के जवानों ने बाजार में लगे बैनर-पोस्टर्स को निकाल दिया है.

साप्ताहिक बाजार स्थल में नक्सलियों ने लगाए बैनर
साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने लगाए बैनर
Last Updated : Apr 1, 2020, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details