छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के कमालूर रेलवे स्टेशन में लगाए बैनर - भैरमगढ़ एरिया कमेटी

नक्सलियों ने 26 अप्रैल को भारत बंद बुलाया है. नक्सलियों ने पोस्टर में भारत के डिजिटलाइजेशन का विरोध किया है. इसके लिए कमालूर रेलवे स्टेशन में बैनर-पोस्टर लगाए हैं. भैरमगढ़ एरिया कमेटी की ओर से बैनर जारी हुआ है.

naxalites put up banner in Kamalur Railway Station at Dantewada
नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के कमालूर रेलवे स्टेशन में लगाए बैनर

By

Published : Apr 23, 2021, 10:56 PM IST

देंतेवाड़ा: नक्सली लगातार इलाके में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. नक्सलियों ने कमालूर रेलवे स्टेशन में बैनर-पोस्टर लगाए हैं. बैनर के जरिए नक्सलियों ने 26 अप्रैल को भारत बंद करने की अपील की है. बैनर-पोस्टर भैरमगढ़ एरिया कमेटी की ओर से जारी किया गया है.

केंद्र सरकार विरोध

नक्सलियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ भारत बंद बुलाया है. नक्सलियों ने पोस्टर में भारत के डिजिटलाइजेशन का विरोध किया है. उन्होंने सरकार के खिलाफ जनआंदोलन को तेज करने की बात कही है. जमीन पट्टा कानून के विरुद्ध रोक लगाने की बात भी बैनर में लिखा है.

दंतेवाड़ा में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, सीआरपीएफ ने 2 IED किए बरामद

लगातार दर्ज करा रहे मौजूदगी

दंतेवाड़ा में नक्सल विरोधी अभियान और लोन वर्राटू अभियान के सफलता से नक्सलियों में बौखलाहट है. ऐसे में पूरे बस्तर संभाग में लगातार घटनाओं को अंजाम देकर नक्सली अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. हाल के दिनों में नक्सलियों ने बड़ी घटना को बीजापुर में अंजाम भी दिया था. 22 और 23 अप्रैल को ही नक्सलियों की बड़ी हलचल नजर आई है.

  • 22 अप्रैल को नक्सलियों ने बैनर लगा कर गीदम ब्लॉक में दहशत फैलाने की कोशिश की. मालेवाही और सातधार पुल के बीच नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने दुकानदारों और निजी वाहनों को इस सड़क मार्ग से ना गुजरने की बात लिखी है.
  • 22 अप्रैल की रात नक्सलियों ने गढ़चिरौली जिले के गट्टा पुलिस कैंप पर हमला किया (Naxalite attack) . लेकिन नक्सली जवानों को नुकसान नहीं पहुंचा सके. जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली पीछे हट गए. नक्सलियों ने हमले के लिए ग्रेनेड का उपयोग (grenade) किया.
  • 23 अप्रैल को दंतेवाड़ा में सड़क निर्माण कार्य में लगी एक मिक्चर मशीन को आग के हवाले कर दिया. जिले के एनएच 30 पर स्थित बोदागुड़ा से करीब 400 मीटर दूर श्याम शेट्टी सड़क पर पुलिया निर्माण कार्य में मिक्चर मशीन लगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details