रायपुर/दंतेवाड़ा: लॉकडाउन के दौरान लगातार नक्सल घटनाएं सामने आ रहीं हैं. नक्सलियों ने 60 साल के एक ग्रामीण की हत्या कर दी है. ग्रामीण का नाम जगरा मंडावी है. जिसका बेटा गोपनीय सैनिक है. कटेकल्याण पुलिस ने SDM से परमिशन लेकर बुजुर्ग का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
नक्सलियों ने गले मे फंदा डालकर पूरे गांव के सामने जन अदालत लगाकर डंडे से पीट-पीट कर ग्रामीण की हत्या की है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण के बेटे के गोपनीय सैनिक बनने के कारण पिता को नक्सलियों ने यह सजा दी है.