छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Nov 10, 2021, 9:16 AM IST

Updated : Nov 10, 2021, 1:46 PM IST

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने गोपनीय सैनिक को उतारा मौत के घाट

दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले के टेटम गांव के पूर्व सरपंच के बेटे की नक्सलियों (Naxalite) ने धारधार हथियार से हत्या कर दी. मृतक गोपनीय सैनिक (Soldier) के रूप में काम कर रहा था.

Naxalites kill secret soldier in Dantewada
नक्सलियों ने गोपनीय सैनिक को उतारा मौत के घाट

दंतेवाड़ा: जिले के टेटम गांव (Tatum Village) में बीती रात नक्सलियों ने गोपनीय सैनिक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है. जिसकी पुष्टि खुद दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने की है. जानकारी के मुताबिक टेटम के पूर्व सरपंच का बेटा मृतक उमेश मरकाम गोपनीय सैनिक के रूप में काम कर रहा था. जिसके कारण नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी है. इस वारदात को नक्सलियों की कटेकल्याण एरिया कमेटी ने अंजाम दिया है.

नारायणपुर में नक्सलियों ने की बीएसएफ कैंप पर फायरिंग, सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई से भागे नक्सली

टेटम गांव में सुरक्षाबलों के कैंप लगने के बाद यह पहली बड़ी घटना है. इस घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबल के जवानों को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया. जहां जवानों की ओर से मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Nov 10, 2021, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details