दंतेवाड़ा:अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन ने बताया"जिला रिजर्व गार्ड और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की एक संयुक्त टीम बुधवार को अरनपुर थाना क्षेत्र में तलाशी अभियान पर निकली थी. इसी दौरान टीम ने दो नक्सलियों को गोंदरस गांव के पास एक जंगल में देखा. पुलिस को देखते ही वे भागने की कोशिश करने लगे. जवानों ने पीछा करते हुए उन्हें पकड़ लिया. पकड़े गए नक्सलियों में एक पुरुष और एक महिला नक्सली है. "
दंतेवाड़ा में इनामी नक्सली गिरफ्तार: "गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान दुला सोढ़ी (29) और महिला देवे कोवासी (32) के रूप में हुई, जो निचले स्तर के कैडर के रूप में सक्रिय थे. दोनों इलाके में हत्या और हत्या के प्रयास की घटनाओं में वांछित थे. उन पर 10- 10 हजार रुपये का इनाम था."
Bastar News साल 2023 में नक्सल विरोधी अभियानों को लेकर डीजीपी अशोक जुनेजा ने की बैठक
अगले साल की नक्सल रणनीति पर हाई लेवल मीटिंग:23 दिसंबर को बस्तर में आगामी दिनों में नक्सल विरोधी अभियानों को तेज करने डीजीपी अशोक जुनेजा ने मीटिंग ली थी. जगदलपुर स्थित पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर में हुई इस बैठक में पुलिस, सीआरपीएफ, आईटीबीपी सहित अन्य सुरक्षाबलों के अधिकारी मौजूद रहे. 5 घंटे चली मैराथन बैठक में एडीजी, आईजी लेवल के अधिकारियों सहित बस्तर संभाग के 7 जिलों के एसपी मौजूद रहे. इस दौरान डीजीपी ने नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा की. बैठक में इंटेलिजेंस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि आगामी दिनों में नक्सल विरोधी अभियानों को तेज किया जाएगा. anti Naxal operations chhattisgarh
बस्तर आईजी सुंदरराज पी (Bastar IG Sundarraj P) ने हाईलेवल मीटिंग के बाद मीडिया को बताया " DGP अशोक जुनेजा ने दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर सहित 7 जिलों के एसी के साथ बैठक ली. मीटिंग में क्षेत्र में हो रहे विकासकार्यों की समीक्षा की गई. साल 2022 में जिस तरह नक्सल विरोधी रणनीति के तहत कार्रवाई की गई. उसका फीडबैक लिया गया. साथ ही उसमें संशोधन को लेकर चर्चा हुई.आने वाले कार्य योजना में मैदानी इलाकों को भी शामिल किया गया है. सड़क, पुल-पुलिया, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत ग्रामीणों से जुड़े काम किए जाएंगे. अंदरूनी इलाकों में सुराक्षाबलों के कैंप खोले जाएंगे.