छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में डिरेल हुई मालगाड़ी, नक्सलियों ने उखाड़ी थी पटरियां - नक्सलियों ने उखाड़ी रेल पटरी

पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की याद में आक्रोशित नक्सलियों ने रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाया है.

Naxalites damage railway tracks
रेल पटरियों को पहुंचाया नुकसान

By

Published : Nov 27, 2021, 8:03 AM IST

Updated : Nov 27, 2021, 2:34 PM IST

दंतेवाड़ा: मारे गए साथियों की याद में नक्सलियों ने 27 नवंबर को बंद का ऐलान किया है. इससे पहले भांसी-कमालूर के पास पटरी उखाड़कर रेल को बेपटरी कर दिया. साथ ही रेलगाड़ी के इंजन पर बैनर लगाकर भारत बंद का ऐलान किया. घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े 12,30 बजे की है. यह करतूत नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी की बताई जा रही है.

दंतेवाड़ा में डिरेल हुई मालगाड़ी

Naxalism in Bastar: 2 सालों में 863 नक्सलियों ने डाले हथियार, 909 गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक केके रेलवे लाइन पर भांसी थाना इलाके के कामालूर- भांसी के बीच नक्सलियों ने पटरी उखाड़ दी है. इससे वहां रेलगाड़ी बेपटरी हो गई. लेकिन सुखद बात है कि रेल की गति कम होने से किसी तरह के जानमाल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. नक्सलियों ने रेल के इंजन पर अपना बैनर बांध दिया. जिस पर 27 नवंबर को भारत बंद का आव्हान किया है. इसकी पुष्टि करते एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि सूचना मिलते ही भांसी- बचेली थाना के साथ दंतेवाड़ा से डीआरजी की टीम उस क्षेत्र में रवाना कर दी है.

Last Updated : Nov 27, 2021, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details