छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा : मुठभेड़ में नक्सलियों का कैंप ध्वस्त

सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया है. मौके से पुलिस ने नक्सली साहित्य के साथ एके 47 रायफल बरामद की है. इसके अलावा जिंदा कारतूस, मैगजीन और आईडी डेटोनेटर का वायर भी बरामद किया गया है.

Naxalites camp destroyed in encounter
हथियार

By

Published : Jan 20, 2021, 10:27 PM IST

दंतेवाड़ा : मंगलवार को मुठभेड़ में दंतेवाड़ा पुलिस और सुरक्षाबलों को अहम कामयाबी हाथ लगी. यहां सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान मौके से हथियार और नक्सली सामान जब्त किया गया. मौके से पुलिस ने नक्सली साहित्य के साथ एके 47 रायफल बरामद की है. इसके अलावा जिंदा कारतूस, मैगजीन और आईडी डेटोनेटर का वायर भी बरामद किया गया है.

मुखबिर की सूचना पर मंगलावर को डीआरजी और पुलिस बल की टीम ने सुकमा के सरहदी क्षेत्र में धावा बोला. यहां के नहाडी गोगुणडा जंगल पहाड़ी पर बड़े नक्सलियों चेतु देव उफ़ साईनाथ दरवा डिवीजन का सचिव संजू के होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद डीआरजी जवानों की पार्टी सुबह 5:30 बजे रवाना हुई थी. जिसके बाद पहाड़ियों में नक्सली ठिकानों पर दबिश दी गई. 2 घंटे तक नक्सलियों और जवानों के बीच फायरिंग हुई. जिसमें पुलिस दावा कर रही है कि कई नक्सलियों को गोली लगी है. जिसके खून के धब्बे मौके पर मिले हैं.

पढ़ें : स्तर में तैयार हो रहा देश का पहला विक्टिम रजिस्टर

घायल नक्सली जंगलों की भागने में कामयाब हुई. डीआरजी के जवानों ने नक्सली कैंप ध्वस्त कर दिया. मौके पर से नक्सली साहित्य एके 47 राइफल की जिंदा कारतूस, मैगजीन, आईडी डेटोनेटर वायर और अन्य सामग्री बरामद है. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details