दंतेवाड़ा : मंगलवार को मुठभेड़ में दंतेवाड़ा पुलिस और सुरक्षाबलों को अहम कामयाबी हाथ लगी. यहां सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान मौके से हथियार और नक्सली सामान जब्त किया गया. मौके से पुलिस ने नक्सली साहित्य के साथ एके 47 रायफल बरामद की है. इसके अलावा जिंदा कारतूस, मैगजीन और आईडी डेटोनेटर का वायर भी बरामद किया गया है.
मुखबिर की सूचना पर मंगलावर को डीआरजी और पुलिस बल की टीम ने सुकमा के सरहदी क्षेत्र में धावा बोला. यहां के नहाडी गोगुणडा जंगल पहाड़ी पर बड़े नक्सलियों चेतु देव उफ़ साईनाथ दरवा डिवीजन का सचिव संजू के होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद डीआरजी जवानों की पार्टी सुबह 5:30 बजे रवाना हुई थी. जिसके बाद पहाड़ियों में नक्सली ठिकानों पर दबिश दी गई. 2 घंटे तक नक्सलियों और जवानों के बीच फायरिंग हुई. जिसमें पुलिस दावा कर रही है कि कई नक्सलियों को गोली लगी है. जिसके खून के धब्बे मौके पर मिले हैं.