छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ाः नक्सलियों ने बनाया था फॉक्सहोल, 100 किलो तक IED प्लांट करने की थी तैयारी - दंतेवाड़ा एसपी

दंतेवाड़ा में जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. नक्सलियों ने IED प्लांट करने के लिए फॉक्सहोल बनाए थे, जिसे समय रहते देख लिया गया.

naxalites-built-foxholes-to-plant-ied-found-in-dantewada
IED प्लांट करने की तैयारी

By

Published : Apr 7, 2020, 7:31 PM IST

Updated : Apr 7, 2020, 8:03 PM IST

दंतेवाड़ा:जिले में जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे, जिसे समय रहते जवानों ने रोक दिया है. नक्सली बड़ी संख्या में आईईडी प्लांट करने की तैयारी में थे, जिसके लिए उन्होंने फॉक्सहोल बनाकर रखा हुआ था.

IED प्लांट करने की तैयारी

नक्सली अक्सर सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए अलग-अलग पैंतरे आजमाते रहते हैं. सुरक्षाबल को जवानों ने सर्चिंग के दौरान नकुलनार पालनार मार्ग के बीच कोरीरास में नक्सलियों का बनाया फॉक्सहोल मिला. एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सली सुरंग में बम प्लांट करने की योजना बना रहे थे, जिसे सर्चिंग पर निकले जवानों ने ढूंढ निकाला. इसके साथ ही क्षेत्र में कई बड़े नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली है. पल्लव ने बताया कि नक्सलियों ने किसी नेता या पुलिस को निशाना बनाने के लिए IED प्लांट किया था..

इसकी सूचना मिलते ही सड़क को खोदकर वापस पत्थरों से भरा गया है. इस जगह पर नक्सली 100 किलो से ज्यादा का IED प्लांट कर सकते थे.

Last Updated : Apr 7, 2020, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details