छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दंतेवाड़ा: नक्सलियों ने ग्रामीण की बेरहमी से की पिटाई, जवानों ने बचाया

By

Published : Jan 11, 2021, 11:52 AM IST

Updated : Jan 11, 2021, 1:50 PM IST

दंतेवाड़ा के कटेकल्याण थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की बेरहमी से पिटाई कर दी. मौके पर पहुंचे जवानों ने रेस्क्यू कर पीड़ित ग्रामीण की जान बचाई.

naxalites-brutally-beat-up-a-villager-in-dantewada
ग्रामीण की बेरहमी से की पिटाई

दंतेवाड़ा :कटेकल्याण थाना क्षेत्र के टेटम में बीते दिनों नक्सलियों ने एक ग्रामीण की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंचे जवानों ने रेस्क्यू कर पीड़ित ग्रामीण की जान बचाई. पीड़ित को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

ग्रामीण की बेरहमी से की पिटाई

पढ़ें- घर द्वार छूटा: नक्सली फरमान के बाद 3 परिवारों ने छोड़ा गांव


एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि चार दिनों पहले टेटम के स्कुलपारा का निवासी भीमा मड़काम रात में अपने घर में सो रहा था, तभी अचानक देर रात 25 से 30 की संख्या में नक्सली उसके घर में आ धमके, जिसके बाद नक्सली भीमा को उठाकर अपने साथ नयानार के जंगल में लेकर चले गए. जहां नक्सलियों ने भीमा की बेरहमी से पिटाई कर दी.

जवानों ने बचाई जान

घटना की सूचना मिलते ही डीआरजी की टीम मौके के लिए रवाना हो गई. जवानों की जानकारी मिलते ही नक्सली वहां से फरार हो गए, जिसके बाद मौके पर पहुंचे जवानों ने पीड़ित की मदद करते हुए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया. नक्सली भीमा को जान से मारने की फिराक में थे, लेकिन समय रहते जवानों ने उसकी जान बचा ली.

Last Updated : Jan 11, 2021, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details