दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ सरकार के 'लोन वर्राटू अभियान' के तहत नक्सली लगातार आत्मसमर्पण कर रहे हैं. नक्सली 'लाल आंतक' का दामन छोड़ समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं. ऐसे में नक्सल मोर्चा बस्तर में हर रोज कमजोर होता दिख रहा है. ऐसे में नक्सली बौखलाए हुए हैं. अब अपने घटते जनाधार से बौखलाए नक्सलियों ने की ग्रामीणों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया है.
बीती रात 2 दर्जन से अधिक की संख्या में नक्सली चिकपाल गांव पहुंचे. जहां उन्होंने गांव के 20-25 ग्रामीणों के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट में घायल ग्रामीणों को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि कई ग्रामीण नक्सलियों से खौफजदा हैं, जिसके कारण ग्रामीण इलाज कराने नहीं पहुंचे हैं.
नक्सली ग्रामीणों के साथ कर रहे मारपीट
जानकारी के मुताबिक घटते जनाधार से बौखलाए नक्सलियों ने इसके पहले भी ग्रामीणों के साथ मारपीट की थी. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जिले में लगातार नक्सली मोर्चे पर सुरक्षाबल को मिल रही सफलता से नक्सली बौखलाए हुए हैं. इसलिए नक्सली कायराना हरकत कर रहे हैं. नक्सली ग्रामीणों के साथ मारपीट कर रहे हैं.
सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सली संगठन में घबराहट
बता दें कि हाल के दिनों में पुलिस और सुरक्षाबलों की कार्रवाई ने नक्सली संगठन को कमजोर कर दिया है. कई बड़े नक्सलियों ने इस दौरान समर्पण किया है. लगातार चल रही कार्रवाई में कई नक्सलियों को मार गिराया है. हाल के दिनों में नक्सल घटनाओं पर नजर डाली जाए तो छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी थी. पुलिस ने 50 लाख के इनामी नक्सली यशवंत बोगा और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. लोन वर्राटू (घर वापसी) अभियान के तहत दंतेवाड़ा पुलिस के सामने 3 इनामी सहित कुल 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. ऐसे में नक्सली कमजोर होते दिख रहे हैं. इसलिए आए दिन कायराना हरकत करने को मजबूर हैं.