दंतेवाड़ा : जिले में लोन वर्राटू अभियान के तहत हो रहे हैं आत्मसमर्पण को जबरन आत्मसमर्पण कराने का उल्लेख नक्सलियों ने अपने प्रेस नोट में किया है. इसके अतिरिक्त 19 सितंबर को दंतेवाड़ा के बुरगुम में हुई मुठभेड़ में 15 लाख के ईनामी अर्जुन सोढ़ी को मार गिराने का दावा पुलिस ने किया था. जिसे नक्सलियों ने फर्जी करार दिया है.
दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पुलिस पर लगाए झूठ बोलने के आरोप - लोन वर्राटू अभियान
Dantewada crime news दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में विगत विजयादशमी पर पांच लाख के इनामी नक्सली के आत्मसमर्पण को नक्सलियों की दरभा डिवीजन कमेटी ने फर्जी बताया है. दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, डीआईजी पुलिस कमललोचन कश्यप और सीआरपीएफ डीआईजी विनय कुमार सिंह पर फर्जी आत्मसमर्पण का आरोप लगाया गया है.
दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पुलिस पर लगाए झूठ बोलने के आरोप
नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी करके भूपेश सरकार के खिलाफ अपनी आपत्ति जताई है. नक्सलियों के मुताबिक देश में आर्थिक और वित्तीय संकट को गरीब वर्ग एवं मजदूर तबकों के कंधों में डाला जा रहा है. आम जनता को नक्सलियों के नाम पर मारपीट, गोली चलाना, गिरफ्तार किया जा रहा है. Dantewada crime news