दंतेवाड़ा:छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को 5 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया. मारे गए नक्सली की शिनाख्त राकेश मड़कम के रूप में हुई थी. इस बात का खुलासा हुआ है कि मारा गया नक्सली बड़े नक्सली लीडर श्याम उर्फ चैतू (Naxalite leader Shyam alias Chaitu) का गनमैन था.
कटेकल्याण एरिया कमेटी के सफाये की तैयारी गुरुवार से शुरू हुई थी मुठभेड़:दंतेवाड़ा पुलिस को गुरुवार की शाम सूचना मिली कि दंतेवाड़ा सुकमा जिले के बॉर्डर गांव नहनी गुडरा के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी है. तुरंत डीआरजी जवानों को रवाना किया गया. सुरक्षा बलों की मौजूदगी की खबर मिलते ही जंगल में मौजूद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. जिसके बाद जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भाग खड़े हुए. इलाके की सर्चिंग करते हुए जवान सुकमा जिले के बिंद्रापानी तक पहुंचे. यहां भी पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई. जिसमें नक्सली फरार हो गए.
दंतेवाड़ा सुकमा के सीमावर्ती इलाके में मारा गया इनामी नक्सली
नक्सली लीडर का गनमैन था मारा गया नक्सली:इलाके की सर्चिंग के दौरान जवानों ने एक नक्सली का शव, हथियार और सामान बरामद किया. (Dantewada SP Siddharth Tiwari) ने बताया कि मारा गया नक्सली राकेश मड़कम है. जो नक्सली लीडर श्याम उर्फ चैतू का गनमैन था. मारे गए नक्सली पर अरनपुर व कटेकल्याण थाना में 11 अपराध पंजीबद्ध हैं.
कटेकल्याण एरिया कमेटी के सफाये की तैयारी:दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने आगे बताया कि "पुलिस ने कटेकल्याण एरिया कमेटी के नक्सलियों के सफाये की पूरी तैयारी की हुई है. यह कमेटी पिछले करीब सालभर से कमजोर पड़ी हुई है. सुकमा, दंतेवाड़ा व बस्तर तीन जिलों की सरहद पर इस एरिया कमेटी के नक्सलियों की सक्रियता रही है. पुलिस को सूचना मिलते ही जवानों की टीम इलाके में दबिश दे रही है. महीने भर के अंदर ही इस एरिया कमेटी के 5 नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया है."