दंतेवाड़ा:लगातार 15 वर्षों से सरपंच रहा शख्स नक्सली निकला है. सीएएफ के जवान और किरंदुल पुलिस ने नक्सली सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नक्सली सरपंच को मरकामीरास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली जनमिलिशिया का सदस्य है. जिसका नंदा राम मरकाम बताया जा रहा है. नंदा राम मरकाम बीते 15 साल से समलवार का सरपंच है. नक्सली नंदा राम मरकाम पर NMDC के एक कर्मचारी मिठू मरकाम की हत्या का भी आरोप है.
दंतेवाड़ा: नक्सली नंदा राम मरकाम गिरफ्तार, 15 साल से था सरपंच - Dantewada news
15 सालों से सरपंच के पद पर रह कर काम रहे नंदा राम मरकाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सरपंच नंदा राम पर आरोप है कि वो पद पर रहते हुए नक्सली संगठन के लिए काम कर रहा था.
![दंतेवाड़ा: नक्सली नंदा राम मरकाम गिरफ्तार, 15 साल से था सरपंच Naxalite Nanda Ram Markam arrested in dantewada](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9075959-1068-9075959-1601996398037.jpg)
नक्सली नंदा राम मरकाम
बता दें जिले में लगातार चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन और आत्मसमर्पण नीति के चलते बस्तर के नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं या फिर एनकाउंटर में मारे जा रहे हैं. जिससे बौखलाए नक्सलियों में अब दो फाड़ होता हुआ नजर आ रहा है. इसी बीच नक्सलियों अपने ही साथियों की हत्या भी कर रहे हैं.
Last Updated : Oct 6, 2020, 9:36 PM IST