छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

8 लाख के इनामी नक्सली मुचाकी ने एसपी के सामने किया सरेंडर - नक्सली

मुचाकी जिले के जघन्य अपराधों में शामिल रहा है. वह साल 2007 में माओ संगठन में शामिल हो गया.

नक्सली मुचाकी ने एसपी के सामने किया सरेंडर

By

Published : Aug 25, 2019, 1:57 PM IST

Updated : Aug 25, 2019, 2:41 PM IST

दंतेवाड़ा : नक्सली डिप्टी कमांडर ने रविवार को एसपी के सामने आत्म समर्पण किया है. शासन ने उस पर 8 लाख रुपए का इनाम रखा था. आत्म समर्पित नक्सली मुचाकी बुदरा उर्फ नरेश सुकमा जिले के दुरमा थाने के जगरगुंडा का रहने वाला है.

8 लाख के इनामी नक्सली मुचाकी ने एसपी के सामने किया सरेंडर

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि मुचाकी जिले के जघन्य अपराधों में शामिल रहा है. वह साल 2007 में माओ संगठन में शामिल हो गया. इसके बाद वह वारदात करता रहा.

पढ़ें :नारायणपुर : मुठभेड़ में घायल जवान शहीद, खराब मौसम के कारण लैंड नहीं हो पाया हेलीकॉप्टर

उसने 2010 में एसजेडीसी हिड़मा और कमान्डर सितु के नेतृत्व में कांग्रेसी नेता अवधेश गौतम के घर पर हमला किया. इस घटना में दो आम नागरिकों मौत हो गई थी और एक नक्सली भी मारा गया था. मुचाकी को लाल लड़ाकों को तैयार करने की जिम्मेदारी मिली थी.

Last Updated : Aug 25, 2019, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details