दंतेवाड़ा: जिले के नक्सली नेता साईंनाथ ने प्रेस नोट जारी कर दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव पर खुलेआम कानून का उंल्लघ करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही लोन वर्राटू अभियान के तहत निर्दोष आदिवासियों को आत्मसमर्पण करवाने और ग्रामीणों को जेल भेजने का भी आरोप लगाया है. साईंनाथ ने पत्र में पुलिस पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि दंतेवाड़ा पुलिस प्रशासन ने गोंडेरास पंचायत के सरपंच मुचाकी लखमा को भूमकाल मिलिशिया कमांडर के रूप में आत्मसमर्पण नहीं करने पर जेल भेज दिया है.
नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट नक्सलियों की अब खैर नहीं, आत्मसमर्पण नहीं करने पर मुठभेड़ में किया जाएगा ढ़ेर:एसपी
इसके साथ ही क्षेत्र के ग्रामीण कैंप तैनाती का विरोध करने पर उनकी बेदम पिटाई कर जबरदस्ती आत्मसमर्पण करने को मजबूर किया गया. लोन वर्राटू अभियान की सफलता जिला पुलिस दिखा रही है. इसके साथ ही साईंनाथ ने लिखा है कि 2010 में पोटाली में नंदा, नहाड़ी में फमला पोदिया, निलावाया में का हत्या किया गया. उन्हें मुठभेड़ दर्शाया गया. इन घटनाओं पर मानवधिकार द्वारा केस भी दर्ज कराया गया है.
दंतेवाडा: नक्सली नेता साईनाथ ने एसपी अभिषेक पल्लव पर लगाया धमकी देने का आरोप
नक्सलियों ने लगाया फर्जी मुठभेड़ और बेगुनाहों की हत्या करने का आरोप
साईंनाथ ने पुलिस पर बलात्कार का भी आरोप लगाया है. नक्सली ने लिखा है कि समेली बोडेम की युवती लेखाम नंदे पर पुलिस ने सामूहिक बलात्कार किया है, जिसके बाद युवती ने घर में खुदखुशी कर ली. बता दें कि दंतेवाड़ा एसपी ने मलांगिर एरिया कमेटी के सक्रिय इनामी नक्सलियों को आत्मसमर्पण नहीं करने पर मुठभेड़ में ढेर करने की बात कही है. जिसके बाद नक्सलियों ने यह प्रेस नोट जारी किया है. इससे पहले भी नक्सली प्रशासन पर फर्जी मुठभेड़ और बेगुनाहों की हत्या करने का आरोप लगा चुके हैं.