दंतेवाड़ा: 'लोन वर्राटू' अभियान से प्रभावित होकर 8 लाख रुपए के इनामी नक्सली कोसा मरकाम ने सरेंडर किया है. जानकारी के मुताबिक कोसा मरकाम ने दंतेवाड़ा पुलिस के सामने हथियार डाले हैं. नक्सली के आत्मसमर्पण से लाल आतंक को फिर एक बार झटका लगा है. नक्सली अब हिंसा का रास्ता छोड़कर शांति की दुनिया को अपना रहे हैं. पुलिस विभाग इसे बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रहा है.
पुलिस के मुताबिक आत्मसमर्पित नक्सली उत्तर बस्तर डिवीजन में मिलिट्री कम्पनी नम्बर 5 के प्लाटून नम्बर दो का सदस्य है. इतना ही नहीं आत्मसमर्पित नक्सली कोसा मरकाम ढाई करोड़ रुपए के इनामी नक्सली गणपति, एक करोड़ रुपए के इनामी कोसा समेत कई खूंखार नक्सलियों के साथ काम कर चुका है.
बीजापुर: गंगालूर में पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
लगातार नक्सली डाल रहे हथियार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोसा मरकाम अलग-अलग जगह एम्बुश लगा कर 11 से अधिक जवानों की हत्या में शामिल रहा है. दंतेवाड़ा एसपी कोसा मरकाम के सरेंडर को बड़ी कामयाबी मान रहे हैं. दंतेवाड़ा एसपी का कहना है कि 'लोन वर्राटू' अभियान से प्रभावित होकर नक्सलियों का सरेंडर जारी है.