दंतेवाड़ा :नारायणपुर जिले की सरहद पर नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी (Naxalite in Dantewada) है. हत्या के बाद शव को सड़क पर फेंक दिया गया. बताया जा रहा है कि नक्सली युवक का अपहरण करके ले गए थे. 2 दिनों तक अपने साथ जंगल में घुमाए. वहीं शुक्रवार की सुबह पुलिस मुखबिरी के शक में मौत की सजा दे दी. मामला मालेवाही थाना क्षेत्र का है. एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि "नक्सलियों का जनाधार गिर रहा है. जिसकी वजह से नक्सली अब ग्रामीणों को अपना निशाना बनाकर आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल पैदा कर रहे हैं."
कौन था मृतक :जानकारी के मुताबिक, मृत युवक का नाम जयराम कश्यप था. जो एरपुंड का रहने वाला था. 2 दिन पहले जयराम किसी काम से कचनार क्षेत्र में गया हुआ था. नक्सलियों ने वहीं से उसका अपहरण कर लिया. फिर दो दिनों तक दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के सरहदी इलाके में घुमाते रहे. इसके बाद शुक्रवार की सुबह हत्या कर शव को मालेवाही चौक में फेंक दिया.Naxalite incident in Dantewada
Dantewada crime news : नक्सलियों ने की युवक की हत्या, पुलिस मुखबिरी का था शक - एसपी सिद्धार्थ तिवारी
naxalite kills youth in Dantewada दंतेवाड़ा में पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी. नक्सलियों ने दो दिन पहले युवक को कचनार से अगवा किया था. इसके बाद उसे जंगलों में घुमाते रहे. युवक को दो दिनों तक घुमाते रहने के बाद नक्सलियों ने उसकी हत्या करके शव मालेवाही चौक में फेंक दिया.नक्सलियों ने एक पर्चे के माध्यम से हत्या की जिम्मेदारी ली है. Dantewada crime news
Etv Bharat
ये भी पढ़ें-नक्सलियों ने सरपंच पति की हत्या की
ग्रामीणों ने दी सूचना :इस मार्ग से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव देखकर इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे जवानों ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है. शव के पास से नीली स्याही में लिखा एक पर्चा भी मिला है. जिसमें नक्सलियों की अमादाई एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. Dantewada crime news