दंतेवाड़ा :वैलेंटाइन डे(Valentine Day special) के दिन पांच-पांच लाख के दो इनामी नक्सली प्रेमी जोड़ों ने एक-दूसरे को फूल देकर प्रेम का इजहार किया. बता दें कि पहले तो लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर दोनों ने आत्मसमर्पण किया था. फिर अपने प्यार को परवान चढ़ाया. आज वैलेंटाइन इस अवसर पर ईटीवी भारत ने उस आत्मसमर्पण किये नक्सली प्रेमी जोड़े से खास बातीची की. आइये जानते हैं दोनों ने क्या कहा...
Valentine Day special पांच-पांच लाख के इनामी नक्सली जोड़े ने एक-दूसरे को फूल देकर किया प्यार का इजहार - dantewada crime news
वैलेंटाइन डे (Valentine Day special) के दिन पांच-पांच लाख के दो इनामी नक्सली प्रेमी जोड़ों ने एक-दूसरे को फूल देकर प्रेम का इजहार किया. बता दें कि पहले तो लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर दोनों ने आत्मसमर्पण किया था.
संगठन में काम करने के दौरान ही हुई थी मुलाकात
पांच लाख की आत्मसमर्पण किये इनामी नक्सली संजू माडवी ने बताया कि नक्सली संगठन में वह लंबे समय तक रहे. बकौल संजू इसी दौरान तुलसी माडवी से मुलाकात हुई. मुलाकात प्यार में बदल गई. संजू ने बताया कि उन दोनों को नक्सली संगठन में रहते हुए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दोनों को अलग-अलग जगह नक्सली संगठन में तैनात किया गया था. इसके कारण अधिकांश समय एक-दूसरे से दोनों मिल नहीं पाते थे. एक दिन थक-हारकर संजू मालवी ने अपनी प्रेमिका तुलसी माडवी को खत लिखकर मुख्यधारा में जुड़कर अच्छा जीवन जीने की बात कही.
दोनों ने जताई थी अच्छा जीनव जीने की इच्छा
खत के जवाब में तुलसी माडवी ने अपने प्रेमी संजू माडवी से एक अच्छा जीवन जीने की इच्छा जताई. फिर क्या था दोनों एक दिन मौका पाकर नक्सली संगठन छोड़कर भाग निकले. दोनों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. और आज दोनों अपना जनजीवन हंसी-खुशी बिता रहे हैं. इसके बाद एसपी अभिषेक पल्लव ने दोनों की नसबंदी खुलवा दी. अब दोनों ने बीते 28 अगस्त को अपना विवाह धूमधाम से रचाया. पुलिस प्रशासन ने उन्हें रहने को घर भी दिया है.