छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनावों में मतदान पेटी लूटने और पुलिस बल पर हमला करने वाला नक्सली कमांडर गिरफ्तार - 2 soldiers martyred in Naxalite attack

पुलिस ने दंतेवाड़ा में शनिवार को 1 लाख रूपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पर विधानसभा चुनावों के वक्त मतदान पेटी लूटने और पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाने का आरोप है. आरोपी एक नक्सल संगठन डीएकेएमएस में अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहा था.

naxalite-commander-arrested-for-stealers-voting-box-and-attacking-police-assembly-elections-in-dantewada
नक्सली कमांडर गिरफ्तार

By

Published : Aug 21, 2021, 3:24 PM IST

दंतेवाड़ा:पुलिस ने दंतेवाड़ा में शनिवार को 1 लाख रूपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पर विधानसभा चुनावों के वक्त मतदान पेटी लूटने और पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाने का आरोप है. आरोपी एक नक्सल संगठन डीएकेएमएस में अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहा था.

दरअसल, नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में 'नक्सल उन्मूलन अभियान' चलाया जा रहा है. इस दौरान कटेकल्याण थाने को नक्सली के संबंधित जानकारी मिलने के बाद डीआरजी जवान और पुलिस जवानों ने उसकी तलाश शुरू की. नक्सली ने कटेकल्याण क्षेत्र के चिकपाल परचेली की ओर से पुलिस को आते देखा तो वह (संदिग्ध) व्यक्ति चिकपाल ks जंगलों की ओर भागने लगा. जिसके बाद डीआरजी के जवानों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा है.

ITBP के शहीद जवानों को दी गई अंतिम सलामी, बस्तर IG बोले 'हौसला बरकरार'

आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस उसे कटेकल्याण थाने लेकर आई. पुलिस पूछताछ में जिसने अपना नाम सुखराम कवासी बताया है. जो कि चिकपाल का निवासी है. वह नक्सली संगठन डीएकेएमएस के साथ लंबे समय से जूड़ा था और उसके अध्यक्ष के पद पर कार्यरत था.

इस नक्सली के ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. वहीं दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक एसपी अभिषेक पल्लव ने भी उसपर दस हजार रुपए का इनाम रखा था. आरोपी नक्सली के खिलाफ कटेकल्याण थाना में पहले से ही कई अपराध के मामले दर्ज हैं. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए भेजा गया है.

पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली कटेकल्याण एरिया के चिकपाल परचेली क्षेत्र में नक्सली संगठन में जुड़ कर डीएकेएमएस अध्यक्ष के रूप में काम कर रहा था. जिसके ऊपर कटेकल्याण थाना में कई मामले पंजीकृत हैं. विधानसभा चुनाव के समय मतदान सामग्री को लूटने और पुलिस बल पर फायरिंग करने का आरोप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details