छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने नक्सली कैंप किया ध्वस्त, कई हथियार बरामद - Dantewada SP Abhishek Pallav

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सली कैम्प को ध्वस्त किया है. इस दौरान हथियार और नक्सल सामान बरामद किए गए हैं.

weapons of Naxalite
नक्सली सामान बरामद

By

Published : Oct 14, 2020, 7:24 AM IST

दंतेवाड़ा: जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत लगातार दंतेवाड़ा पुलिस को सफलता मिल रही है. दंतेवाड़ा पुलिस ने नक्सलियों के कैम्प को ध्वस्त किया है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी है, जिसके बाद सुरक्षाबलों के जवानों को इलाके में रवाना किया गया. क्षेत्र में मौजूद नक्सलियों ने जैसे ही जवानों को अपनी ओर आते देखा तो घने जंगल का फायदा उठाते हुए कैंप छोड़ भाग निकले.

दंतेवाड़ा में नक्सली कैम्प ध्वस्त

राइफल, सहित कई हथियार जब्त

जवानों ने नक्सली कैम्प को ध्वस्त कर दिया है और मौके से 2 पीस 351 राइफल, टेन्ट, पिट्ठू, नक्सली वर्दी, आईडी स्विच, टॉर्च, दवाइयां, बैटरी, और नक्सली साहित्य को जब्त किया है.

सूचना मिलने पर की जाती है कार्रवाई

सूचना मिलने पर सुरक्षाबल के जवान समय-समय पर कार्रवाई करते हैं. इससे पहले भी बस्तर संभाग के कई जिलों में नक्सली कैम्प को ध्वस्त किया गया है और बड़ी संख्या में हथियार जब्त किए गए हैं.

3 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

इधर, दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 3 लाख के इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. नक्सली ने पुलिस के आला अधिकारियों के सामने हथियार डाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details