दंतेवाड़ा: जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत लगातार दंतेवाड़ा पुलिस को सफलता मिल रही है. दंतेवाड़ा पुलिस ने नक्सलियों के कैम्प को ध्वस्त किया है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी है, जिसके बाद सुरक्षाबलों के जवानों को इलाके में रवाना किया गया. क्षेत्र में मौजूद नक्सलियों ने जैसे ही जवानों को अपनी ओर आते देखा तो घने जंगल का फायदा उठाते हुए कैंप छोड़ भाग निकले.
राइफल, सहित कई हथियार जब्त
जवानों ने नक्सली कैम्प को ध्वस्त कर दिया है और मौके से 2 पीस 351 राइफल, टेन्ट, पिट्ठू, नक्सली वर्दी, आईडी स्विच, टॉर्च, दवाइयां, बैटरी, और नक्सली साहित्य को जब्त किया है.