दंतेवाड़ा :जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहतइनामी बाल संगम सदस्य को घेराबंदी कर पकड़ा गया है. थाना किरंदुल क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम हिरोली मलागिर में एक संदिग्ध की सूचना मिली थी. डीआरजी ने घेराबंदी कर नाबालिग को पकड़ा है.
पुलिस की पूछताछ में संदिग्ध नाबालिग किरण क्षेत्र का रहने वाला बताया गया. जिसे नक्सली ने 2019 में भर्ती कर बाल संगम सदस्य बनाया था. नक्सली संगठन में रहते हुए उसका प्रमोशन कर कटेकल्याण एरिया कमेटी प्लॉट नंबर 26 का सदस्य बनाया गया. कुछ समय बाद ही इसे प्लाटून नंबर 31 की भी जिम्मेदारी दे दी गई. पकड़ा गया नाबालिग नक्सली विचारधारा का प्रचार करना, पुलिस की रेकी करना, बैनर-पोस्टर लगाने जैसे काम किया करता था.