दंतेवाड़ा:नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी जवानों ने घेराबंदी कर फागुन मेले में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया. (Naxalite arrested at Fagun mela in Dantewada ) दोनों नक्सली ग्रामीण वेशभूषा धारण कर मेला घूमने के लिए आए थे. दोनों नक्सलियों के मेले में आने की खबर मुखबिर से पुलिस जवानों को मिली. इसके बाद जवानों ने मेले में घेराबंदी की और कुछ ही घंटों में दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी सिद्धार्थ तिवारी (Dantewada SP Siddharth Tiwari) ने बताया कि ''गिरफ्तार नक्सली रतिराम कुंजाम उर्फ रतन जनताना सरकार अध्यक्ष है. दूसरे नक्सली की पहचान बुधरु उर्फ डेंगा के रूप में की गई है. यह जनताना सरकार उपाध्यक्ष है. ये दोनों नक्सली पिछले कई सालों से नक्सली संगठन से जुड़कर काम कर रहे थे. दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल और बीजापुर जिले के विभिन्न थानों में दोनों नक्सलियों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज है.''
बीजापुर में हार्डकोर नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई बड़ी वारदातों में था शामिल
बस्तर में पिछले कुछ दिनों में नक्सलियों की गिरफ्तारी
17 MARCH- बीजापुर में हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार