छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ाः नक्सलियों ने फेंके पर्चे, भूमकाल दिवस मनाने का किया आह्वान - throw pamphlet to celebrate Bhumkal Day

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किरंदुल में बैनर और पोस्टर फेंक कर भूमकाल मनाने का आह्वान किया है.

Naxali throw pamphlet to celebrate Bhumkal Day
नक्सलियों ने भूमकाल दिवस मनाने के लिए फेंके पर्चे

By

Published : Feb 6, 2020, 7:46 AM IST

Updated : Feb 6, 2020, 2:25 PM IST

दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने बुधवार को किरंदुल- चोलनार रोड पर बेनर और पोस्टर फेंका है, जिसमें 4 से 10 फरवरी तक भूमकाल दिवस मनाने का आह्वान किया है. बता दें नक्सली इस बार भूमकाल दिवस 110वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.

नक्सलियों ने भूमकाल दिवस मनाने के लिए फेंके पर्चे

पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के नक्सलियों ने किरंदुल और आस-पास के इलाकों में भूमकाल दिवस मनाने के लिए बैनर लगाने के साथ पर्चे भी फेंके हैं, जिसमें भूमकाल के साथ कामरेड रमन्ना की शहादत को मनाने का आह्वान किया है.

Last Updated : Feb 6, 2020, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details