दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने बुधवार को किरंदुल- चोलनार रोड पर बेनर और पोस्टर फेंका है, जिसमें 4 से 10 फरवरी तक भूमकाल दिवस मनाने का आह्वान किया है. बता दें नक्सली इस बार भूमकाल दिवस 110वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.
दंतेवाड़ाः नक्सलियों ने फेंके पर्चे, भूमकाल दिवस मनाने का किया आह्वान
दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किरंदुल में बैनर और पोस्टर फेंक कर भूमकाल मनाने का आह्वान किया है.
नक्सलियों ने भूमकाल दिवस मनाने के लिए फेंके पर्चे
पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के नक्सलियों ने किरंदुल और आस-पास के इलाकों में भूमकाल दिवस मनाने के लिए बैनर लगाने के साथ पर्चे भी फेंके हैं, जिसमें भूमकाल के साथ कामरेड रमन्ना की शहादत को मनाने का आह्वान किया है.
Last Updated : Feb 6, 2020, 2:25 PM IST