दंतेवाड़ा: कुआकोंडा के जगरगुंडा इलाके में नक्सलियों ने PMGSY के दो इंजीनियर समेत एक मुंशी का अपहरण कर लिया था, जिनको शनिवार को सकुशल रिहा कर दिया गया है. नक्सलियों के कैद से छुटे मुंशी ने कई बड़े खुलासे किए हैं.
ऐसे किया अपहरण
गुप्ता कंट्रक्शन के मुंशी ने बताया कि जैसे ही वे सरपंच के घर के पास पहुंचे तीन लड़के आए और उनकी बाइक की चाबी ले लिए और हाथ बांध कर अपने नेता के पास ले जा रहे थे. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने उनके साथ किसी तरह की कोई बदसलूकी नहीं की है और आग्रह करने पर उनके हाथ भी खोल दिए गए.