छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुनिए नक्सलियों के चंगुल से छूटे इस शख्स की आपबीती, किए खुलासे - नक्सलिलयों की हिदायत

इंजीनियर अरुण मरहावी, मोहन बघेल और गुप्ता कंट्रक्शन के मुंशी टैगिंग के लिए इलाके की सड़कों का जायजा ले रहे थे. तभी नक्सलियों ने दोनों को ककाड़ी में पकड़ लिया था, जिसके 18 घंटे बाद नक्सलियों ने दोनों को छोड़ दिया.

नक्सलियों द्वारा अपहरण किए गए लोग

By

Published : Oct 13, 2019, 6:00 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 6:53 PM IST

दंतेवाड़ा: कुआकोंडा के जगरगुंडा इलाके में नक्सलियों ने PMGSY के दो इंजीनियर समेत एक मुंशी का अपहरण कर लिया था, जिनको शनिवार को सकुशल रिहा कर दिया गया है. नक्सलियों के कैद से छुटे मुंशी ने कई बड़े खुलासे किए हैं.

नक्सलियों के चंगुल से छूटे शख्स

ऐसे किया अपहरण
गुप्ता कंट्रक्शन के मुंशी ने बताया कि जैसे ही वे सरपंच के घर के पास पहुंचे तीन लड़के आए और उनकी बाइक की चाबी ले लिए और हाथ बांध कर अपने नेता के पास ले जा रहे थे. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने उनके साथ किसी तरह की कोई बदसलूकी नहीं की है और आग्रह करने पर उनके हाथ भी खोल दिए गए.

नक्सलियों ने दी ये हिदायत

उन्होंने कहा कि उन्हें ये तो नहीं मालूम कि इसमें नक्सलियों का कोई बड़ा नेता था की नहीं, लेकिन परंपरागत हथियारों से लेस बहुत लोग थे और किसी ने भी वर्दी नहीं पहनी थी. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने हिदायत दी है कि पंचायत स्तर पर जो काम करना है करो, लेकिन रोड कनेक्टविटी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सड़क बनने से फोर्स गांव के अंदर आती है जिससे सभी को समस्या होती है.

Last Updated : Oct 13, 2019, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details