दंतेवाड़ा:बचेली मार्ग के पास नक्सलियों ने एक बार फिर पर्चे फेंक कर ग्रामीणों में दहशत पैदा करने की कोशिश की है. इसके साथ ही नक्सलियों ने 2 दिसंबर से PLGA की 20 वीं वर्षगांठ मनाने की बात कही है. पर्चे मिलने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है. इलाके में पुलिस और सुरक्षाबलों ने पेट्रोलिंग तेज कर दी है. सुरक्षाबलों का ऑपरेशन इस इलाके में लगातार जारी है.
दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के खिलाफ लोन वर्राटू अभियान चलाया जा रहा है, जिसका बड़ा असर देखने को मिल रहा है. 6 महीनों में लोन वर्राटू अभियान के तहत 400 से ज्यादा नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इसमें कई इनामी नक्सली शामिल हैं. अभियान की सफलता के बाद इसे बस्तर संभाग के सभी जिलों में चलाने पर विचार किया जा रहा है.
पढ़ें: सुकमा: असिस्टेंट कमांडेट नितिन भालेराव को दी गई अंतिम सलामी, गृहमंत्री समेत गई बड़े अधिकारी रहे मौजूद