दंतेवाड़ा: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही नक्सलियों ने एक बार फिर अपना उत्पात बढ़ा दिया है. नक्सलियों ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए प्रेस नोट जारी किया है जिसमें कांग्रेस और बीजेपी को मार भगाने की बातें लिखी हैं.
दंतेवाड़ा: नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट, लिखी ये बातें - नक्सल आतंक
नक्सलियों ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए प्रेस नोट जारी किया है जिसमें कांग्रेस और बीजेपी को मार भगाने की बातें लिखी हैं.
नक्सलियों द्वारा जारी प्रेस नोट
ये प्रेस नोट दंडकारण्य विशेष जोन के दरभा डिवीजन कमेटी के साईनाथ ने जारी किया है. इस प्रेस नोट के जरिए बैलाडीला के खदानों को निजी कंपनी अडानी को बेचने के मुद्दे पर भी विरोध जताया गया है.
इससे पहले भी नकिसलियों ने इस तरह के उतपात मचाए है. लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना पुलिस विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. चुनाव आयोग ने पहले से ही सतर्कता बरतते हुए अंदरूनी इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती शुरू कर दी है.