छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: नक्सलियों ने पोस्टर लगाकर की चुनाव बहिष्कार की मांग - लोकसभा चुनाव

दक्षिण बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली लगातार ग्रामीणों के साथ सभा कर चुनाव बहिष्कार संबंधी बैनर पोस्टर लगा रहे हैं.

नक्सलियों द्वारा लगाए गए पोस्टर

By

Published : Mar 31, 2019, 10:35 AM IST

वीडियो
दंतेवाड़ाः लोकसभा चुनाव को देखते हुए नक्सलियों ने अपनी गतिविधि बढ़ा दी है. दक्षिण बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली लगातार ग्रामीणों के साथ सभा कर चुनाव बहिष्कार संबंधी बैनर पोस्टर लगा रहे हैं.


जिले में कुल 273 मतदान केंद्र है जिसमें अधिकांश मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील और नक्सल प्रभावी हैं. दक्षिण बस्तर के इन संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में नक्सली लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए चुनाव बहिष्कार संबंधी बैनर पोस्टर लगा रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों को हिदायत दे रहे हैं कि वे इस लोकसभा चुनाव में भाग न लें.


दंतेवाड़ा पुलिस को लगातार नक्सली उपस्थिति के इनपुट मिल रहे हैं. जिला पुलिस अपनी पहली प्राथमिक्ता के आधार पर शांतिपूर्ण और सुरक्षित चुनाव कराने के लिए पूरी तरह कार्यरत हैं और यहीं वजह है कि 59 मतदान केंद्रों को सुरक्षित जगह शिफ्ट करने के लिए चुनाव आयोग से अनुरोध किया है. और सुरक्षित जगहों में फोर्स डिप्लॉयमेंट किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details