दंतेवाड़ा:जिले में चलाए जा रहे, नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बुधवार को दंतेवाड़ा पुलिस को एक सफलता मिली है. पुलिस ने एक लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पर आगजनी, हत्या, लूटपाट और अन्य मामले दर्ज हैं. फिलहाल नक्सली को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
दंतेवाड़ा: सुरक्षाबलों को सफलता, 1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार - chhattisgarh news
जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बुधवार को दंतेवाड़ा पुलिस को एक सफलता मिली है. पुलिस ने एक लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पर आगजनी, हत्या, लूटपाट सहित कई मामले दर्ज हैं.
1 लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार
दरअसल मुखबिर की सूचना पर सुबह डीआरजी और जिला पुलिस बल को कुटरेम में जंगलों में रवाना किया गया था. इसके एक संदिग्ध पुलिस बल को देखकर भागने लगा. जिसे घेराबंदी कर जवानों ने धर दबोचा है.
पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मिडियामी हुर्रा बताया, जो एक एलजीएस सदस्य के रूप में संगठन में सक्रिय था. बताया जा रहा है कि हुर्रा 2016 से संगठन में सक्रिय था. गिरफ्तार नक्सली पर छत्तीसगढ़ शासन ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.