छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा पुलिस को कामयाबी, एक नक्सली गिरफ्तार

पुलिस ने नक्सलियों के लिए रेकी और मुखबिरी का काम करने वाले एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली साल 2017 से नक्सली संगठन में सीएनएम सदस्य के रूप में जुड़कर सीएनएम कमांडर हुंगी के साथ काम कर रहा था.

गिरफ्तार नक्सली

By

Published : Aug 11, 2019, 6:08 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले में पुलिस ने नक्सलियों के लिए रेकी और मुखबिरी का काम करने वाले एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम मुचाकी लिंगा बताया जा रहा है, जो मलांगिर एरिया कमेटी में सक्रिय चेतना नाट्य मंडली का सदस्य है. एसपी अभिषेक पल्लव ने नक्सली के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है.

एक नक्सली गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सली साल 2017 से नक्सली संगठन में सीएनएम सदस्य के रूप में जुड़कर सीएनएम कमांडर हुंगी के साथ काम कर रहा था. मुचाकी कुआकोंडा के साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों के लिए दैनिक उपयोग की सामाग्री खरीदने और पुलिस की रेकी करने आया था.

पुलिस पार्टी की रैकी करने का करता था काम
इसका मुख्य काम गांव-गांव में जाकर लोगों को नक्सली संगठन से जोड़कर रखने के लिए नाच-गाने के माध्यम से प्रचार-प्रसार करना, नक्सली लीडरों के गांव में आने के दौरान उनके लिए भोजन व्यवस्था करना. ग्रामीणों की मीटिंग बुलाना, पुलिस पार्टी की रैकी करना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details