छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में जमीन के टुकड़े के लिए हत्या, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा - murder for the land

दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पालनार गांव में जमीन के टुकड़े के लिए उठा विवाद खून-खराबे (bloodshed) पर उतर आया. यहां बेला कड़ती की हत्या उसके 5 रिश्तेदारों ने ही मिल कर कर दी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार (accused arrested) कर लिया है. घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

murder for land in dantewada
दंतेवाड़ा में जमीन के लिए हत्या

By

Published : Nov 6, 2021, 4:40 PM IST

दंतेवाड़ाः जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पालनार गांव में जमीन के टुकड़े के लिए उठा विवाद खून-खराबे पर उतर आया. यहां बेला कड़ती की हत्या (the killing) उसके 5 रिश्तेदारों ने ही मिल कर कर दी. हत्या के बाद परिजनों पर दबाव बनाते हुये अंतिम संस्कार (Funeral) भी कर दिया.

घटना की एफआईआर (FIR) मृतक के पुत्र लखमा कड़ती ने कुआकोंडा थाने पहुंचकर शुक्रवार को दर्ज करवाया. पुलिस घटना की सूचना के बाद घटनास्थल के लिए रवाना हुई. घटना से जुड़े मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ईसाई समाज की चंगाई सभा मे भाजपा युवा मोर्चा का हंगामा

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार 6 आरोपियों में नंदा कड़ती, रमेश कड़ती, नरेश उर्फ चैतू कड़ती, नंदा, शंकरलाल कड़ती, जोगा कड़ती शामिल है. सभी आरोपी मृतक के रिश्तेदार हैं. कुआकोंडा टीआई खोमन भंडारी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details