दंतेवाड़ाः जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पालनार गांव में जमीन के टुकड़े के लिए उठा विवाद खून-खराबे पर उतर आया. यहां बेला कड़ती की हत्या (the killing) उसके 5 रिश्तेदारों ने ही मिल कर कर दी. हत्या के बाद परिजनों पर दबाव बनाते हुये अंतिम संस्कार (Funeral) भी कर दिया.
घटना की एफआईआर (FIR) मृतक के पुत्र लखमा कड़ती ने कुआकोंडा थाने पहुंचकर शुक्रवार को दर्ज करवाया. पुलिस घटना की सूचना के बाद घटनास्थल के लिए रवाना हुई. घटना से जुड़े मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.