दंतेवाड़ा:murder Mystery solved in Dantewada मामले में पुलिस ने ज्ञात आरोपी को पकड़ने के लिए एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने एएसपी आरके बर्मन के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की थी. जिस पर जांच के दौरान पुलिस ने 15 दिसंबर को संदेह होने पर पाण्डु मरकाम और संतोष सोरी को गिरफ्तार किया गया. जिनसे कड़ाई से पुछताछ करने पर आरोपियों ने 9 नवंबर को मृतक कमलेश सोढी की टंगिया से मारकर हत्या करने की बात स्वीकार किया. जिन्हें विधिवत गिरफ्तार कर पुलिस वैधानिक कारवाई कर रही है. dantewada crime news
Dantewada: कटेकल्याण में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, दो आरोपी गिरफ्तार - दंतेवाड़ा कटेकल्याण में हत्या
murder Mystery solved in Dantewada दंतेवाड़ा के कटेकल्याण में 9 नवंबर की सुबह कमलेश सोढी की धारदार टंगिया से वार कर हत्या कर दी गई थी. मामले की शिकायत महादेव सोढी ने दर्ज करई थी. जिस पर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामले की जांच कर रही थी. जांच के दौरान 15 दिसंबर को पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा और कड़ाई से पुछताछ करने पर आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. फिलहाल मामले में पुलिस कानूनी कारवाई में जुटी है. dantewada crime news सिद्धार्थ तिवारी
कटेकल्याण में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी
यह भी पढें: दंतेवाड़ा पुलिस का जनसंपर्क अभियान, एसपी ने ग्रामीणों के साथ खेला क्रिकेट, सुना समस्याएं